भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आज तीसरा और आखिरी मैच है. तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. आज जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा करेगी.
पुणे में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. दोनों ही टीमों में एक-एक बदलाव किया गया है. इंग्लैंड ने टॉम कुरेन की जगह मार्क वुड को टीम में शामिल किया है जबकि भारतीय टीम ने कुलदीप यादव की जगह तेज गेंदबाज टी नटराजन को मौका दिया गया.
भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही लेकिन टीम ने 125 रन से पहले ही 3 विकेट खो दिए. टीम के कप्तान कोहली 7 रन बनाकर जबकि उपकप्तान रोहित 37 रन बनाकर आउट हुए. शिखर धवन ने 56 गेंद पर 67 रन जबकि ऋषभ पंत ने 62 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 78 रन बनाये.
Innings Break! #INDvENG pic.twitter.com/82Fdy0z8sO
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) March 28, 2021
हार्दिक पांड्या ने भी अच्छी पारी खेलते हुए 44 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रन की पारी खेली. शार्दुल ठाकुर ने आखिरी ओवरों में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंद पर 3 गगनचुंबी छक्के और 1 चौका जड़ते हुए 30 रन की आतिशी पारी खेली. क्रुणाल पांड्या ने भी 25 रन की पारी खेली. भारतीय टीम 48.2 ओवर में 329 रन पर ही आउट हो गयी.
मोईन अली ने रचा इतिहास
आपको बता दें मोईन ने टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की पहली पारी में ही कोहली को बोल्ड कर दिया था. अब इस मैच में भी मोईन ने कोहली को बोल्ड किया और इस तरह वह एक से ज्यादा बार कोहली को बोल्ड करने वाले दुनिया के अकेले स्पिनर बन गए हैं.