इंडिया लेजेंड्स ने अपने शानदार खेल के द,म पर फाइनल में श्रीलंका को 14 रन से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. इंडिया लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका लेजेंड्स को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन पर रोक दिया.
इंडिया से मिले 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (21) और सनथ जयसूर्या (43) ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 62 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दी. पठान ब्रदर्स की शानदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंका ने 91 रन तक अपने 4 ओवर विकेट गंवा दिए थे, जिसमें यूसुफ ने जयसूर्या को एलबीडब्ल्यू जबकि इरफान ने उपुल थरंगा (13) को आउट किया. जयसूर्या ने 35 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्का लगाया.
इसके बाद चिंतका जससिंघे (40) और कौशल्या (38) ने 5वें विकेट के लिए 64 रन जरूर जोड़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और इंडिया ने 14 रन से मैच और खिताब अपने नाम कर लिया.
🌟 HIGHLIGHTS: #INDLvsSLL
A fitting finale to a fantastic series.
Here are the highlights from the #IndiaLegends vs #SriLankaLegends game. #unacademyroadsafetyworldseries pic.twitter.com/LEKJ5qr6Yp— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) March 22, 2021
इस सीरीज में इंग्लैंड लीजेंड्स की तरफ से कबीर अली ने भी हिस्सा लिया. कबीर अली रिश्ते में मोईन अली के कजिन भाई हैं. कबीर अली ने 3 मैचों में 9 रन बनाये और कोई विकेट हासिल नहीं कर सके. भारत के खिलाफ एक ओवर में कबीर ने 15 रन खर्च किये.