VIDEO:मोईन अली का रिकॉर्ड तोड़ आदिल राशिद ने रचा इतिहास, टूटे धोनी-युवराज के रिकॉर्ड, ये बना सिक्सर किंग
वनडे सीरीज के दुसरे और निर्णायक मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 336 रन बनाए. भारत की तरफ से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 108 रन बनाए. वहीं कप्तान कोहली ने 66 और ऋषभ पंत ने 77 रन की आकर्षक पारी खेली. पारी के आखिर में हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ पारी खेली.
उन्होंने 16 गेंदों में 35 रन बनाए जबकि क्रुणाल पंड्या 12 और शालर्दु ठाकुर 0 रन पर नाबाद रहे. इंग्लैंड की ओर से रीस टॉप्ली और टॉम कुरैन ने 2-2 विकेट लिए. आदिल राशिद ने एक विकेट लिया और उन्होंने कोहली को 66 रन पर पवेलियन की राह दिखाई. आदिल राशिद इसके साथ ही कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज बन गये हैं.
आदिल राशिद ने इस मामले में अपने साथी खिलाड़ी मोईन अली (8 बार) को पीछे छोड़ा. वही ऋषभ पंत ने 50 से अधिम का स्कोर बनाते हुए सर्वाधिक स्ट्राइक रेट के मामले में धोनी और युवराज को पीछे छोड़ा. ऋषभ पंत ने इस पारी के दौरान 192.50 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ 50 प्लस स्कोर बनाने में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया.
Kl rahul helps to India reach at 336 ,India's no4 problem solved now.He batted well and also well deserving this century#KLRahul #INDvENG #viratkholi #RishabhPant pic.twitter.com/GUu0J9gTKJ
— Ssr Rajja (@rajja_ssr) March 26, 2021
धोनी ने भी इतनी ही स्ट्राइक रेट के साथ 26 गेंद में नाबाद 50 रन बनाए थे. पुणे में पहले वनडे में डेब्यू करने वाले के पंड्या ने 187.10 की स्ट्राइक से रन बनाए. वहीं सात छक्के लगाकर पंत इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए और उन्होंने ब्रेंडन मैक्लम क्विंटन डीकॉक और एमएस धोनी को पीछे छोड़ा.