VIDEO:मेरठ के समीर रिजवी ने 126 गेंद पर ठोके 257 रन, जड़े 45 छक्के-चौके, बने नंबर 1 बल्लेबाज
क्रिकेट में दोहरे शतक लगते रहते हैं लेकिन टेस्ट में तो ये आम बात है और अब फिफ्टी ओवर क्रिकेट में भी दोहरे शतक की गिनती बढ़ी है. लेकिन, सिर्फ 35 ओवरों के मैच में ही कोई बल्लेबाज ऐसा कर दे तो इसे आप करिश्मा नहीं तो और क्या कहेंगे. उत्तर प्रदेश के एक युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 35 ओवरों वाले क्रिकेट में इतिहास रच दिया.
बेशक 35 ओवरों वाला ये क्रिकेट मैच किसी बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा न होकर स्कूली लेवल पर खेला गया. ये मुकाबला हुआ एसजी कैंट और सेंट मैरी स्कूल के बीच एसजी कैंट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 2 विकेट जल्दी गिए गए लेकिन उसके बाद क्रीज पर उतरे समीर रिज़वी ने अपने बल्ले के जोर से मैदान जीत लिया. यूपी के युवा बल्लेबाज समीर रिज़वी ने एसजी कैंट के लिए खेलते हुए 35 ओवरों के मैच में सेंट मैरी स्कूल के खिलाफ सिर्फ 126 गेंदों पर ही 257 रन ठोक दिए.
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204 का रहा और उनकी इस तूफानी पारी में कुल 45 बाउंड्रीज शामिल रही जिसमें 35 चौके और 10 छक्कों की मौजूदगी दर्ज की गई. समीर रिज़वी की इस तूफानी दोहरे शतक ने उनकी टीम के स्कोर को 35 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 360 रन तक पहुंचाया ही साथ ही टीम की जीत की गारंटी भी बनी. समीर पहले भी कई बार तूफानी पारी खेल चुके हैं. उन्ही में से एक पारी का वीडियो ऊपर दिया गया है.