आज के इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं भारत की नई सनसनी के बारे में. हाल ही में खेली गयी सैयद मुश्ताक अल ट्रॉफी में भारत के उभरते बल्लेबाज अजहरुद्दीन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. अजहरुद्दीन ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर शाहिद अफरीदी, गेल, रोहित शर्मा जैसे खिलाडियों की लिस्ट में अपना नाम शामिल करा लिया. केरल के युवा बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ओपनिंग करने उतरे और कुछ ही देर में उनकी तूफानी बैटिंग ने मुंबई दिग्गज गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए.

ComradeFromKerala 🌹 on Twitter: "Mohammed Azharuddeen from Kerala 👌🏽 137* (54) against Mumbai 🔥🔥… "देखते ही देखते इस ओपनर ने 37 गेंदों में शतक ठोक दिया. इन्होने अपनी पारी में 11 छक्के और 9 चौके जड़ते हुए कुल 20 बाउंड्री लगाई. मोहम्मद अजरुद्दीन का भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से एक खास कनेक्शन है. दरअसल, अजहरुद्दीन का जन्म 1994 में हुआ. उस वक्त अजहरुद्दीन की दीवानगी भारत में चरम पर थी. उनके चाहने वालों में युवा बल्लेबाज के बड़े भाई कमरुद्दीन भी शामिल थे.

Malayalam News - സെഞ്ച്വറിക്ക് 37 പന്ത്; ആഭ്യന്തര ക്രിക്കറ്റിലെ വേഗതയേറിയ മൂന്നാം സെഞ്ച്വറി; മൊഹമ്മദ് അസ്ഹറുദ്ദീന് KCA ക്യാഷ് അവാർഡ് | 37 balls for a ...उन्होंने ही अपने छोटे भाई को अपने फेवरिट खिलाड़ी का नाम दिया. हालांकि, उनके माता-पिता कुछ और नाम रखना चाहते थे. खैर जब नाम रखा गया तो उस वक्त कहां किसे पता था कि यह अजहरुद्दीन भी अपने भाई के आइडल की तरह क्रिकेटर बनेगा और ऐसी ऐतिहासिक पारी खेलेगा. अब बात करते हैं अजहरुद्दीन के क्रिकेट करियर की.

उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत 2015 में की थी. अजहर के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने अब तक 22 फर्स्ट क्लास मैच में 959 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड इन्होने अपने नाम किया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *