हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज यूसुफ पठान ने क्रिकेट से स,न्यास लिया. पठान ने कई बार तूफानी पारी खेलकर दर्शकों का मनोरंजन किया. पठान की ही तरह एक और खिलाड़ी तूफानी बल्लेबाजी कर नाम कमा रहा है. हम इस लेख में बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के युवा बल्लेवाज समीर रिजवी की.

Young Achievers Meerut Sameer Rizvi of Meerut wants to score a six off Mitchell Starcउत्तर प्रदेश के एक युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 35 ओवरों वाले क्रिकेट में इतिहास रच दिया. समीर रिजवीबेशक 35 ओवरों वाला ये क्रिकेट मैच किसी बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा न होकर स्कूली लेवल पर खेला गया. ये मुकाबला हुआ एसजी कैंट और सेंट मैरी स्कूल के बीच एसजी कैंट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 2 विकेट जल्दी गिए गए लेकिन उसके बाद क्रीज पर उतरे समीर रिज़वी ने अपने बल्ले के जोर से मैदान जीत लिया.

Young Achievers Meerut Sameer Rizvi of Meerut wants to score a six off Mitchell Starcयूपी के युवा बल्लेबाज समीर रिज़वी ने एसजी कैंट के लिए खेलते हुए 35 ओवरों के मैच में सेंट मैरी स्कूल के खिलाफ सिर्फ 126 गेंदों पर ही 257 रन ठोक दिए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204 का रहा और उनकी इस तूफानी पारी में कुल 45 बाउंड्रीज शामिल रही जिसमें 35 चौके और 10 छक्कों की मौजूदगी दर्ज की गई.

https://www.youtube.com/watch?v=xeAhzp2PLv4

समीर रिज़वी की इस तूफानी दोहरे शतक ने उनकी टीम के स्कोर को 35 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 360 रन तक पहुंचाया ही साथ ही टीम की जीत की गारंटी भी बनी. समीर पहले भी कई बार तूफानी पारी खेल चुके हैं. उन्ही में से एक पारी का वीडियो ऊपर दिया गया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *