Womens Senior One Day Trophy (2020-21) के अंतर्गत बड़ौदा महिला टीम का मैच केरल महिला टीम से खेला गया. इस मैच में केरल की टीम बडौदा की टीम की गेंदबाजी के सामने 48वें ओवर में 194 रन पर पवेलियन लौट गयी. केरल की महिला की टीम की तरफ से शानी ने 27 रन भूमिका ने 26 रन अ,क्षया ने 22 रन संजना ने 32 रन और दृ,श्या ने 30 रन की पारी खेली.
बडौदा महिला टीम की तरफ से तरन्नुम पठान ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए केरल के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई. तरन्नुम पठान ने तूफानी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट हासिल किये इनके अलावा पटेल ने 1 विकेट और केशा ने 41 रन देकर 3 विकेट जबकि मोहिते ने 35 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. बडौदा की टीम ने 49.4 ओवर में 195 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
तरन्नुम पठान ने बल्लेबाजी में अपने ज,लवे दिखाते हुए 3 बाउंड्री जड़ते हुए 31 रन की शानदार पारी खेली. बडौदा की तरफ से पटेल ने 34 रन, अ,मृ,ता ने 54 रन और प्र,ज्ञा रावत ने 15 रन जबकि एच पटेल ने 27 रन की पारी खेली. केरल की तरफ से मि,न्नू मा,नी ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किये जबकि जो,सफ संजना और मो,ह,नन ने 1-1 विकेट हासिल किया. आपको बता दें पठान बन्धु भी बडौदा की तरफ से ही क्रिकेट खेलते थे.