रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 का दूसरा मुकाबला आज श्रीलंका ली,जेंड्स और वेस्ट इंडीज ली,जेंड्स (Westindies Legends) के बीच खेला गया. शुक्रवार को खेले गये इस साल के पहले मैच में इंडिया ली,जेंड्स ने बांग्लादेश ली,जेंड्स को 10 विकेट से हराया. श्रीलंका की टीम की अगुआई तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) कर रहे हैं.
वहीं दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा वेस्ट इंडीज के लिए कप्तानी कर रहे हैं. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ब्रायन लारा के शानदार अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज ली,जेंड्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए.
अब जीत के लिए श्रीलंका ली,जेंड्स को 158 रन का लक्ष्य रखा. लारा ने 49 गेंद पर 8 चौके जड़ते हुए 53 रन की नाबाद पारी खेली जबकि स्मिथ ने 27 गेंद पर 4 चौकेऔर तीन छक्के जड़ते हुए 47 रन की पारी खेली. श्रीलंका ली,जेंड्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की और तिलकरत्ने दिलशान ने 47 रन की तूफानी पारी खेली.
📹 Dilshan & Lara before the toss #RoadSafetyWorldSeries @RSWorldSeries #SLLvsWIL 🏏🇱🇰⚾️ pic.twitter.com/UsiQ6OccaD
— DANUSHKA ARAVINDA (@DanuskaAravinda) March 6, 2021
संत जयसूर्या मैच में फ्लॉप रहे और 12 रन बनाकर आउट हो गये. श्रीलंका लीजेंड्स ने मुकाबले को अपने नाम किया. वेस्टइंडीज ली,जेंड्स की तरफ से सुलेमान बेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किये. श्रीलंका के लिए थरंगा और चमारा सिल्वा ने शानदार पारियां खेली.