कराची मे पहला टेस्ट 7 विकेट से जीतने के बाद पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दूसरे मुकाबले में भी शिकस्त दी. रावलपिंडी में खेले गये दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने 95 रनों से जीत हासिल की. साउथ अफ्रीका के सामने 370 रनों का लक्ष्य था लेकिन मेहमान टीम 274 रनों पर आउट हो गई.
पाकिस्तान की जीत के हीरो तेज गेंदबाज हसन अली रहे. जिन्होंने दोनों पारियों में 5-5 विकेट चटकाए. हसन अली के अलावा दूसरी पारी में शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट लिये. साउथ अफ्रीका की ओर से एडेन मार्करम ने शतक लगाते हुए 108 रनों की पारी खेली लेकिन वह टीम की हार नहीं टाल सके.
पाकिस्तान को 243 रन बचाते हुए 9 विकेट हासिल करने थे और ऐसा लग रहा था कि ये मैच कहीं भी जा सकता है. हालांकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने पांचवें दिन के पहले सेशन से ही साउथ अफ्रीका की टीम को ज्यादा मौका नहीं दिया. हसन अली ने डुसेन, फाफ डुप्लेसी के विकेट लेकर कर पाकिस्तान की जीत के रास्ते खोल दिये. इसके बाद मार्करम ने टेंबा बावुमा के साथ क्रीज पर जमकर बल्लेबाजी की. दोनों के बीच 106 रनों की साझेदारी हुई और साउथ अफ्रीका फिर मैच में आ गया.
हसन अली और शाहीन अफरीदी ने मचाया धमाल
मार्करम ने अपना शतक पूरा किया और ऐसा लगने लगा कि साउथ अफ्रीका मैच जीत सकता है लेकिन इसके बाद हसन अली ने पहले मार्करम और उसके बाद विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक को आउट कर साउथ अफ्रीका को मैच से बाहर कर दिया. इसके बाद जॉर्ज को आउट कर हसन अली ने अपने पांच विकेट पूरे किये.
Hassan Ali was praying during the DRS. Ya ALLAH out hojae 😀#PAKvSA pic.twitter.com/WyYliKLrxk
— Daniyal Mirza (@Danitweets___) February 8, 2021
अंत में शाहीन अफरीदी ने लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों को निपटाकर पाकिस्तान को मैच जिता दिया. साउथ अफ्रीका एक समय 3 विकेट पर 241 रन बना चुका था लेकिन अगले 7 विकेट उसने महज 33 रनों पर गंवा दिये.