कराची मे पहला टेस्ट 7 विकेट से जीतने के बाद पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दूसरे मुकाबले में भी शिकस्त दी. रावलपिंडी में खेले गये दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने 95 रनों से जीत हासिल की. साउथ अफ्रीका के सामने 370 रनों का लक्ष्य था लेकिन मेहमान टीम 274 रनों पर आउट हो गई.

Imageपाकिस्तान की जीत के हीरो तेज गेंदबाज हसन अली रहे. जिन्होंने दोनों पारियों में 5-5 विकेट चटकाए. हसन अली के अलावा दूसरी पारी में शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट लिये. साउथ अफ्रीका की ओर से एडेन मार्करम ने शतक लगाते हुए 108 रनों की पारी खेली लेकिन वह टीम की हार नहीं टाल सके.

Imageपाकिस्तान को 243 रन बचाते हुए 9 विकेट हासिल करने थे और ऐसा लग रहा था कि ये मैच कहीं भी जा सकता है. हालांकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने पांचवें दिन के पहले सेशन से ही साउथ अफ्रीका की टीम को ज्यादा मौका नहीं दिया. हसन अली ने डुसेन, फाफ डुप्लेसी के विकेट लेकर कर पाकिस्तान की जीत के रास्ते खोल दिये. इसके बाद मार्करम ने टेंबा बावुमा के साथ क्रीज पर जमकर बल्लेबाजी की. दोनों के बीच 106 रनों की साझेदारी हुई और साउथ अफ्रीका फिर मैच में आ गया.

हसन अली और शाहीन अफरीदी ने मचाया धमाल

Imageमार्करम ने अपना शतक पूरा किया और ऐसा लगने लगा कि साउथ अफ्रीका मैच जीत सकता है लेकिन इसके बाद हसन अली ने पहले मार्करम और उसके बाद विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक को आउट कर साउथ अफ्रीका को मैच से बाहर कर दिया. इसके बाद जॉर्ज  को आउट कर हसन अली ने अपने पांच विकेट पूरे किये.

अंत में शाहीन अफरीदी ने लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों को निपटाकर पाकिस्तान को मैच जिता दिया. साउथ अफ्रीका एक समय 3 विकेट पर 241 रन बना चुका था लेकिन अगले 7 विकेट उसने महज 33 रनों पर गंवा दिये.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *