पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किं,ग्स की ओर से खेल रहे शरजील ने भी धीमी शुरुआत के बाद तू,फानी पारी खेली जिसमें इ,स्लामाबाद यु,नाइटेड के गेंदबाज हैरान हो गए. शरजील ने सिर्फ 55 गेंदों में शतक जड़ दिया और इस शतक में लगातार 4 गेंदों पर 4 छक्के शामिल थे.
कराची किं,ग्स की ओर से खेल रहे शरजील ने ओपनिंग के लिए आते हुए इ,स्लामाबाद के खिलाफ धीमी शुरुआत की और अपनी पहली 20 गेंदों में शरजील ने सिर्फ 11 रन बनाए. पहले मोह,म्मद वसीम के ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर शरजील ने एक चौका और एक छक्का जमाया.
फिर अगले ओवर में शरजील ने शादाब की आखिरी 4 गेंदों पर लगातार 4 छक्के जड़ दिए और अपनी पारी का अंदाज बदल दिया. शरजील ने कराची स्टेडियम में PSL 6 का पहला शानदार शतक जड़ दिया. शरजील ने 55 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर दिया और 19वें ओवर में जाकर शरजील आउट हुए. उन्होंने सिर्फ 59 गेंदों में 8 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 105 रन की शानदार पारी खेली.
One word for that @SharjeelLeo14 innings?#HBLPSL6 #MatchDikhao pic.twitter.com/OgDFihoHKM
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 24, 2021
शरजील के अलावा बाबर आजम ने भी बेहतरीन पारी खेली ओपनिंग के लिए आए बाबर ने 54 गेंदों में 60 रन बनाए जो 5 टी20 मैचों में उनका पहला अर्धशतक है. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 176 रनों की साझेदारी की. कराची ने इ,स्लामाबाद के सामने मैच जीतने के लिए 197 रनों का लक्ष्य रखा.