Womens Senior One Day Trophy (2020-21) क्वा,लीफायर में बंगाल की टीम ने मध्य प्रदेश की महिला टीम को 28 रन से शिकस्त दी. 30 मार्च 2021 को खेले गये इस मैच में बंगाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 205 रन बनाये.

Imageबंगाल की तरफ से ओ,पनिंग करने उतरी दीप्ति ने सबसे अधिक 94 रन बनाये. दीप्ति ने 142 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके लगाये जबकि रिचा ने 26 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 18 रन बनाये. दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई गौहर सु,ल्ताना ने 12 रन की तूफानी पारी खेली.

मध्यप्रदेश की तरफ से निकिता ने 1 विकेट पूजा ने 2 विकेट और पूनम शर्मा व वर्षा ने 2-2 विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम गौहर सु,ल्ताना की तूफानी गेंदबाजी के सामने 177 रन पर सिमट गयी. मध्यप्रदेश महिला टीम की तरफ से सबसे अधिक रन पूजा ने बनाये.

पूजा ने 48 रन व अनुष्का शर्मा ने 26 रन (2 छक्के , एक चौका) रीना ने 20 रन और नेहा ने 11 रन का योगदान दिया. तमन्ना निगम ने चार चौके जड़ते हुए 36 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जबकि राहिला फ़िरदौस फ्लॉप रही . बंगाल की तरफ से गौहर सु,ल्ताना ने 9.5 ओवर में सिर्फ 22 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किये. इनके अलावा ने दीप्ती ने 40 रन देकर 3 विकेट और रु,कम,नी ने 38 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. बंगाल की टीम ने इस मैच को इस तरह से 28 रन से अपने नाम किया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *