विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र और मुंबई के बीच क्वार्टर फाइनल-4 खेला गया जिसमें मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ शतक पूरा कर किया। ये इस सीजन पृथ्वी शॉ का तीसरा शतक रहा। पृथ्वी शॉ इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी- 2020-21 में अब तक 105*, 34, 227*, 36 और 2 रन की पारी खेली हैं। उनके नाम बतौर कप्तान घरेलू क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी (227 नाबाद) का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 284 रन बनाए। टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। अवि बरौत ने स्नेल पटेल के साथ पहले विकेट के लिए 13.4 ओवरों में 58 रन जुटाए। पटेल 30, जबकि बरौत 37 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विश्वराज जडेजा ने एक मोर्चा संभाला और 69 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 53 रन की पारी खेली। मुंबई की टीम ने एक विकेट खोकर 41.4 ओवर में 285 रन बनाकर अपने नाम कर लिया।
Big shout out to all those who stood by Pant & Prithvi even when they were going through a rough patch pic.twitter.com/sO4eaIKZyJ
— Rishikeshwaran CA (@RishikeshwaranC) March 9, 2021
कप्तान पृथ्वी शॉ ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 123 गेंद पर 21 चौके और 7 छक्के जड़ते हुए 185 रन की नाबाद पारी खेली। अगर सिर्फ बाउंड्री के रन ही गिने जाये तो उन्होंने सिर्फ 28 गेंद पर 126 रन बनाये। मुंबई की टीम इस जीत के साथ ही विजय हजारे ट्राफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी है.