पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गये तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान की टीम ने 28 रन से जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर के खेल में 7 विकेट खोकर 320 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. साउथ अफ्रीका के साथ तीसरे और फाइनल मुकाबले में फखर जमान ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा साबित कर दी.
पाकिस्तान की तरफ से फखर जमान ने एक बार फिर शतकीय पारी खेली. कप्तान बाबर आजम ने 82 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 94 रन बनाये.
निचलेक्रम के बल्लेबाज हसन अली ने 11 गेंद पर 4 गगनचुंबी छक्के और एक चौका जड़ते हुए 32 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका की टीम की तरफ से केशव महराज ने सबसे अधिक 3 विकेट जबकि एडम मार्क्रम ने 2 विकेट और फुल्कवायो और स्मुट्स ने 1-1 विकेट हासिल किया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की तरफ से म्लान ने 70 रन की पारी खेली. इनके अलावा मार्क्रम ने 18 रन, कप्तान बवुमा ने 20 रन, वेरियन्ने ने 53 गेंद पर 62 रन की पारी खेली.
Hassan Ali SIXES ❣️
Hattrick ❤️😻❣️
Hard Hitting From HASSU🙀
Generator 😅🖤🇵🇰😎💯😻#SAvPAK pic.twitter.com/dr0ZoCfwgL
— ❣️HASSAM💯SAEED❣️ (@HASSAMSAEED6) April 7, 2021
फेलुक्वायो ने 61 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के जड़ 54 रन की पारी जबकि म,हाराज ने 19 रन की पारी खेली. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज ने 3-3 विकेट जबकि हारिस रउफ ने 2 विकेट अर्जित किये एक विकेट उस्मान कादिर को भी हासिल हुआ. बाबर आजम को मैन ऑफ़ द मैच जबकि फखर जमान को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया.