पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी बढ़त 200 रन पहुंचा दी। तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) के पांच विकेट झटकने से मेजबान टीम ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी 201 रन पर समेट दी, जिससे उसने 71 रन की अहम बढ़त हासिल की।
इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक उसने 129 रन बना लिए, लेकिन 6 विकेट गिर गए। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में अपने सलामी बल्लेबाज आबिद अली (13) और इमरान बट (0) के विकेट जल्दी गंवा दिए। चायकाल तक दूसरी पारी में उसका स्कोर दो विकेट पर 42 रन था और उसकी कुल बढ़त 113 रन की हो गई थी। इसके बाद कप्तान बाबर आजम (8) को केशव महाराज ने पविलियन की राह दिखा दी।
अजहर अली (33) को जॉर्ज लिंडे ने शिकार बनाया, जिन्होंने 82 गेंदों पर 3 चौके लगाए। फवाद आलम (12) भी लिंडे का शिकार बने जिससे पाकिस्तान का स्कोर 35.1 ओवर में 5 विकेट पर 76 रन हो गया। लिंडे ने फहीम अशरफ (29) को नोर्त्जे के हाथों कैच कराया जिन्होंने मोहम्मज रिजवान (28*) के साथ छठे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। पाकिस्तान ने पहली पारी में 272 रन बनाए थे।
Watch his innings!#PAKvSA Live: https://t.co/JDojbzmfIr#HarHaalMainCricket #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/jnd2MNHY2s
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 7, 2021
दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 298 रन पर सिमट गयी। पाकिस्तान की तरफ से दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नौमान अली ने 78 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 45 रन बनाये। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने 204 गेंद पर 115 रन की शतकीय पारी खेली।