पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच 11 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और 2-0 से जीतने में सफल रही है. ऐसे में अब पाकिस्तान की टीम टी-20 सीरीज में भी दक्षिण अफ्रीकी टीम का पूर्ण सफाया करने के इरादे के साथ मैदान पर उतरी.

Imageबता दें कि टी-20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका अपने अधिकांश नियमित खिलाड़ियों के बिना इस सीरीज को खेलेगी. टी-20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन करने वाले हैं. टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में से केवल 4 खिलाड़ी सीमित ओवरों की सीरीज में खेलेने वाले हैं.

Imageदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी 20 मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 169 रन बनाये. पाकिस्तान की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने 64 गेंदों पर 6 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 104 रन ककी पारी खेली. रिजवान ने अपने करियर का पहला टी 20 शतक बनाया.

रिजवान ने छक्का जड़कर शतक पूरा किया. इनके अलावा हैदर अली ने 21 रन और हुसैन ने 15 रन बनाये. बाबर आजम खाता भी नहीं खोल पाए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से फुलक्वायो ने 2 विकेट हासिल किये.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *