पाकिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मो,हम्मद अब्बास पाकिस्तान की ओर से 23 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। अब्बास ने हैं,पशायर की ओर से डेब्यू मैच में हैट्रिक हासिल की और वह मौजूदा काउंटी सीजन में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गये हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मो,हम्मद अब्बास ने शुक्रवार को इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैंपियनशिप के एक मैच में कमाल की गेंदबाजी की।
दाएं हाथ के गेंदबाज अब्बास ने हैं,पशायर काउंटी क्लब (Hampshire) की ओर से डेब्यू मैच में Middle,s,e,x के खिलाफ हैट्रिक सहित कुल 9 विकेट अपने नाम किए। अब्बास की शानदार गेंदबाजी के दम पर हैं,पशायर क्लब बेहतर स्थिति में पहुंच गई है। पिछले चार सीजन में हैं,पशायर की ओर से तीसरी बार किसी गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास में हैट्रिक ली है।
पाकिस्तान की ओर से 23 टेस्ट मैच खेल चुके मोहम्मद अब्बास ने महज 6 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने सिर्फ 6 रन खर्च करते हुए 5 सफलताएं हासिल कीं और इस दौरान उन्होंने तीन ओवर मेडन भी डाले। अब्बास ने दूसरी पारी में भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किये। इस तरह से अब्बास ने मैच में महज 39 रन देकर 9 विकेट हासिल किये।
LUNCH | 5⃣ wickets, including an incredible hat-trick, from @RealMAbbas226 sees us reduce Middlesex to 23-5
👇SOUND ON 🔊
📺https://t.co/vVlxv4bMSu & Hampshire Cricket App 📲 pic.twitter.com/8ovrMK6CeF
— Hampshire Cricket (@hantscricket) April 16, 2021
आपको बता दें दूसरे दिन के सुबह के सेशन में अब्बास ने अपनी पांचवी बॉल पर हो,ल्डन के रूप में पहला विकेट चटकाया। इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने निक गु,बिंस को आउट किया और अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर स्टि,वी को आउट कर अपनी पहली हैट्रिक पूरी की। आपको बता दें अब्बास की टीम ने यह मैच 249 रन अपने नाम किया|