पाकिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मो,हम्मद अब्बास पाकिस्तान की ओर से 23 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। अब्बास ने हैं,पशायर की ओर से डेब्यू मैच में हैट्रिक हासिल की और वह मौजूदा काउंटी सीजन में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गये हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मो,हम्मद अब्बास ने शुक्रवार को इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैंपियनशिप के एक मैच में कमाल की गेंदबाजी की।

Imageदाएं हाथ के गेंदबाज अब्बास ने हैं,पशायर काउंटी क्लब (Hampshire) की ओर से डेब्यू मैच में Middle,s,e,x के खिलाफ हैट्रिक सहित कुल 9 विकेट अपने नाम किए। अब्बास की शानदार गेंदबाजी के दम पर हैं,पशायर क्लब बेहतर स्थिति में पहुंच गई है। पिछले चार सीजन में हैं,पशायर की ओर से तीसरी बार किसी गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास में हैट्रिक ली है।

Pakistan Fast Bowler Mohammad Abbas Is New Rising Star In Test Cricket - कौन हैं ये मोहम्मद अब्बास जिन्होंने 9 मैचों में चटकाए हैं 49 विकेट | Patrika Newsपाकिस्तान की ओर से 23 टेस्ट मैच खेल चुके मोहम्मद अब्बास ने महज 6 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने सिर्फ 6 रन खर्च करते हुए 5 सफलताएं हासिल कीं और इस दौरान उन्होंने तीन ओवर मेडन भी डाले। अब्बास ने दूसरी पारी में भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किये। इस तरह से अब्बास ने मैच में महज 39 रन देकर 9 विकेट हासिल किये।

आपको बता दें दूसरे दिन के सुबह के सेशन में अब्बास ने अपनी पांचवी बॉल पर हो,ल्डन के रूप में पहला विकेट चटकाया। इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने निक गु,बिंस को आउट किया और अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर स्टि,वी को आउट कर अपनी पहली हैट्रिक पूरी की। आपको बता दें अब्बास की टीम ने यह मैच 249 रन अपने नाम किया|

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *