न्यू जीलैंड ने वेस्टपेक स्टेडियम, वेलिंग्टन में खेले गए T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 wickets से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.0 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए थे। जवाब में 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू जीलैंड की टीम ने 15.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। मार्टिन गप्टिल मैन ऑफ द मैच रहे।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फिंच ने 36 रन मैथ्यू वेड ने 44 रन और स्तोइनिस ने 26 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड की तरफ से ईश सोढ़ी ने 4 ओवर में 24 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक 3 विकेट लिए जबकि बोल्ट और साउथी ने 2-2 विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 46 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 71 रन की आतिशी पारी खेली। इनके अलावा इनकी तरफ सी ग्लेन फिलिप्स ने 16 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाये जबकि कॉनवे ने 36 रन की पारी खेली।
SERIES WIN! Glenn Phillips (34* off 16) does it in style, finishing off an 8-wicket win and wrapping up the @kfcnz Series 3-2 👏Martin Guptill top scored with 71 (46), he and Devon Conway (36 off 28) setting up the chase! #NZvAUS pic.twitter.com/n3hcJoq6Qy
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 7, 2021
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम टी 20 क्रिकेट 2021 में सबसे अधिक मैच जीतने वाले टीम बन गयी है। इस वर्ष न्यूजीलैंड की यह टी 20 में तीसरी जीत और इस मामले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान (2 जीत) को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें भारतीय टीम ने इस वर्ष कोई अन्तराष्ट्रीय टी 20 मैच नहीं खेला है। गुप्टिल ने अपने टी 20 करियर का 17वां अर्द्धशतक लगाकर सर्वाधिक अर्द्धशतक लगाने के मामले में बाबर आजम (16 अर्द्धशतक) को पीछे छोड़ दिया.