इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मैच में मेजबान टीम ने बाजी अपने नाम कर ली। सचिन की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स की टीम ने शनिवार को रायपुर में खेले गए रोमांचक मैच को 14 रन से जीत लिया और खिताब पर कब्जा जमाया।

Imageइंडिया लीजेंड्स की तरफ से युवराज सिंह, युसूफ पठान और इरफान पठान ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। सचिन तेंदुलकर ने 23 गेंदों में 30 रन बनाए और युवराज सिंह (41 गेंदों में 60 रन) के साथ मिलकर 43 रनों की अहम साझेदारी की। बाद में युवराज और युसूफ पठान (36 गेंदों में 62 रन) के बीच 85 रनों की साझेदारी हुई और इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 181 रन बनाए।

वहीं बड़ौदा और मुंबई के बीचे खेले गये मैच में बड़ौदा की महिला टीम की तरन्नुम पठान ने 10 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट लिया और दो बल्लेबाजों को रन आउट किया। मुंबई की टीम मैच में 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी। बडौदा की टीम ने 48.3 ओवर में 190 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। तरन्नुम पठान ने बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 19 रन की पारी खेली। बड़ौदा की टीम इस जीत के साथ अंकतालिका में ऊपर आ गयी है।