Womens Senior One Day Trophy (2020-21) के दुसरे सेमीफाइनल मैच में रेलवे की टीम को बंगाल की टीम को करारी शिकस्त दी. बंगाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 50 ओवर में 250 रन का स्कोर बनाया.

बंगाल की टीम की तरफ से दीप्ति ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 148 गेंद पर 15 चौके जड़ते हुए 113 रन बनाये और इतिहास रच दिया. पॉल ने 38 रन, ऋचा ने 33 रन और पवित्रा ने 30 रन का योगदान दिया. रेलवे की तरफ से एकता बिष्ट ने 61 रन देकर 2 विकेट और आशा व स्वगातिका ने 1-1 विकेट अर्जित किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवेज की टीम ने लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 44 ओवर में हासिल कर लिया. रेलवेज की तरफ से पूनम राउत ने 90 गेंद पर 69 रन, कामिनी ने 37 गेंद पर 30 रन की पारी खेली. रेलवे की विकेटकीपर बल्लेबाज नुजहत परवीन ने रन आउट होने से पहले 4 चौके की मदद से 30 रन की पारी खेली.

आखिर में मिथाली राज ने 26 गेंद पर 24 रन और स्वगतिका ने 13 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. बंगाल की टीम की तरफ से गौहर सुल्ताना ने 42 रन देकर 1 विकेट रुक्मणि ने 1 विकेट और डी गुज्जर ने 1 विकेट हासिल किया. इस जीत के साथ ही रेलवे की टीम फाइनल में पहुंच गयी है.