दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज दोपहर 1:30 बजे से जोहांसबर्ग में खेला जा रहा है. पहले वनडे में अंतिम गेंद पर मिली हार के बाद मेजबान दक्षिण अफ्रीका इस मैच में वापसी करना चाहेगी. वहीं पाकिस्तान की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर रहेंगी. दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज में अ,जेय बढ़त हासिल करना चाहेगी.
कप्तान बाबर आजम ने पहले मैच में 103 रन की शतकीय पारी खेली थी और वह अपने इस फॉर्म को आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को कॉक और माक्रम की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. कॉक ने 86 गेंद पर 80 रन की पारी जबकि माकरम ने 39 रन की पारी खेली.
टीम के कप्तान बवुमा ने 102 गेंद पर 92 रन की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद पर 3 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 50 रन बनाये. इसके साथ ही इस वर्ष वनडे में मिलर सबसे तेज पारी खेलने वाले पहले अफ़्रीकी बल्लेबाज बन गये हैं.
After a narrow loss in the first ODI, South Africa will look to spring back again against the in-form Pakistan side!
Watch #SAvPAK, pink ODI today, 1:30 PM onwards only on Star Sports 1/1HD and Disney+Hotstar VIP. pic.twitter.com/7sudOleWHw
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 4, 2021
इस वर्ष सबसे तेज पारी खेलने के मामले में मिलर ने बाबर आजम (99.09 स्ट्राइक रेट) और रोहित शमा (100 स्ट्राइक रेट) को पीछे छोड़ दिया है. टीम ने मिलर की तूफानी पारी की मदद से 341 रन का स्कोर खड़ा किया.