Womens Senior One Day Trophy (2020-21) को 19 तारिख को जम्मू कश्मीर का मैच बिहार की महिला टीम से हुआ. इस मैच में जम्मू कश्मीर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रन बनाये.
जम्मू कशमीर की तरफ से रुबिया सैयद ने आ,तिशी बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद पर 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 57 रन की तूफानी पारी खेली. इनके अलावा इनकी टीम की तरफ से सरला देवी ने 27 रन, नदिया ने 18 रन और बिस्माह ने 36 रन की पारी खेली.
Womens Senior One Day Trophy (2020-21) में रुबिया सैयद अर्द्धशतक लगाने वाली कश्मीर की पहली महिला बल्लेबाज बन गयी हैं. बिहार की तरफ से अपूर्वा ने 32 रन देकर 2 विकेट, प्रगति ने 8 रन देकर 2 विकेट जबकि प्रिय ने 1 विकेट हासिल किया. बिहार की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 47 ओवर में 164 रन पर सिमट गयी.
3⃣ matches
3⃣ winsAndhra complete a hat-trick of wins as they beat Rajasthan by 4⃣8⃣ runs. @Paytm #OneDay #ANDvRAJ
Scorecard 👉 https://t.co/kDEA70X2Vc pic.twitter.com/WxmMfNUdUC
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 16, 2021
बिहार की टीम की तरफ से विशा,ल्क्षी ने 37 रन, प्र,गति ने 20 रन और प्रिया ने 19 रन की पारी खेली. कश्मीर की तरफ से नादिया ने 21 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट जबकि बिस्माह और सं,ध्या ने 1-1 विकेट हासिल किया.