भारतीय टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद काफी समय से टीम इण्डिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको उनके द्वारा एक वनडे मैच में किये गये उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानें-
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को मुंबई के ब्रे,बॉर्न स्टेडियम में 29 अक्टूबर 2018 को खेले गए चौथे वनडे में 224 रनों से मा,त देकर वनडे क्रिकेट में अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी.
आईसीसी रैंकिंग में दुनिया की नंबर दो वनडे टीम भारत ने मुंबई वनडे में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज को 378 रनों का टा,रगेट दिया जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 36.2 ओवरों के अंदर 153 रन पर ही ढे,र हो गई.
वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत की यह जीत रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत थी. टीम के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8.2 ओवर में 42 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किये थे. खलील अहमद ने वेस्टइंडीज के लगातार तीन विकेट लेते हुए सेमुअल्स, हेटमायर और पोवेल को आउट किया था.
@ImRo45
Rohit won against #WestIndies
Rohit=162
WI=157 pic.twitter.com/0TWBxQ11Li— Manohar (@imanohar19) October 30, 2018
भारत ने वनडे क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत ब,रमूडा के खिलाफ दर्ज की थी मार्च 2007 में भारत ने ब,रमूडा के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में 257 रनों से जीत दर्ज की थी. रोहित शर्मा ने 137 गेंद पर 20 चौके औए 4 छक्के जड़ते हुए 162 रन की पारी खेली थी.