विजय ह,जारे ट्रॉफी 2021 का आगाज हो चुका है और झारखंड के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने इसका आगाज शानदार तरीके से किया। इस सीजन इस टूर्नामेंट में कई बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं आपको बता दें 20 फरवरी से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले दिन कुल 9 मैच खेले गये। आपकी जानकारी के लिए बता दें विजय ह,जारे ट्रॉफी वनडे प्रारूप में खेला जाता है। इस टूर्नामेंट के अंतर्गत दुसरे दिन यानि आज भी कई मुकाबले खेले जा रहे हैं।
Kaif Ahmed completes a quickfire fifty! 🔥 👏
The right-hander brings up his half-century in 40 balls as Bengal move past 250. 👌👌 @Paytm #VijayHazareTrophy #BENvSER | @CabCricket
Follow the match 👉 https://t.co/FuCGIRM1LI pic.twitter.com/XbZMqmo5yx
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 21, 2021
बंगाल और स,र्विसेज के मध्य खेले जा रहे मुकाबले में बंगाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के खेल में 6 विकेट खोकर 315 रन का वि,शाल स्कोर खड़ा किया। बंगाल की तरफ से कैफ अहमद ने सबसे अधिक 75 रन बनाये। कैफ ने ज,बरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 53 गेंद पर 11 चौके और 2 ग,गनचुंबी छक्के जड़ते हुए 75 रन की पारी खेली।
इनके अलावा विवेक और इ,श्वरण ने 39-39 रन जबकि म,जुमदार ने 58 रन बनाये। वहीं जम्मू कश्मीर और सौ,राष्ट्र के बीच खेले जा रहे मैच में जम्मू कश्मीर ने टीम ने पहले खेलते हुए 279/9 रन। इनकी तरफ से परवेज र,सूल ने 25 रन सुभम ने 66 रन जबकि वी शर्मा ने 68 रन बनाये। आबिद मुश्ताक ने 30 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए नाबाद 50 रन की पारी खेली। सौ,राष्ट्र की तरफ से डी जडेजा ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए।