रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. आज रायपुर के श,हीद वी,र ना,रायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 के तीसरे मैच में इंग्लैंड लीजेंड्स का सामना बांग्लादेश लीजेंड्स से हुआ. सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, वीरेंद्र सहवाग के बाद क्रिकेट फैंस की नजरें अब केविन पीटरसन पर टिकी हैं.

Imageइंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन तीन साल के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं और मैच में इन्होने शानदार पारी खेली.करीब 13000 इंटरनेशनल रन और सभी फॉर्मेट में 32 शतक लगाने वाले पीटरसन संन्यास लेने से पहले तक इंग्लैंड के लिए मैच विजेता खिलाड़ी के रूप में जाने जाने वाले पीटरसन ने इंग्लैंड की तरफ से 17 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 42 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. केविन पीटरसन ने आतिशी पारी खेलकर टीम की जीत में अहम् भूमिका निभाई. इससे पहले बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 20 ओवर मे 113 रन बनाये.

बांग्लादेश लीजेंड्स की तरफ से रहमान ने 31 और मशूद ने 30 रन की पारी खेली जबकि सरकार ने 13 रन बनाये. इंग्लैंड की तरफ से पनेसर ने 4 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट और ट्रेमलेट ने 2 विकेट हासिल किये. इंग्लैंड की टीम ने लक्ष्य को 14वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. अब्दुल रज्जाक सबसे किफायती रहे और 4 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए.