Sheffield Shield 2020-21 के 22वें मैच में न्यू साउथ वेल्स की टक्कर क्वींसलैंड से हो रही है. इस मैच में क्वींसलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद न्यू साउथ वेल्स की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. क्वींसलैंड के निमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू साउथ वेल्स की टीम ने 124.1 ओवर में 10 विकेट खोकर पहली पारी में 381 रन बनाये.
न्यू साउथ वेल्स की तरफ से डेनियल ने 123 गेंद पर 74 रन, मैथ्यू ने 163 गेंद ओअर 66 रन बनाये. न्यू साउथवेल्स की तरफ से सबसे अधिक रन जेसन संघा ने बनाये. तनवीर सांघा के भाई जेसन सांघा ने 202 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से 103 रन की शतकीय पारी खेली. जेसन का साथ जैक एडवर्ड्स 37 रन और हेअरने 50 रन ने बखूबी दिया.
हालाँकि निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. क्वींसलैंड की तरफ से ब्रेंडन डोगेट ने सबसे अधिक 79 रन देकर 4 विकेट अर्जित किये. जेवियर और स्वेपसन ने 2-2 विकेट जबकि नेसेर और लाबुशेन ने 1-1 विकेट हासिल किया.
Love to see it 😊😊
Jason Sangha is back in a big way!#SheffieldShield | @MarshGlobal pic.twitter.com/oU9G2DkDl4
— cricket.com.au (@cricketcomau) April 4, 2021
क्वींसलैंड की टीम ने दुसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में 63 ओवर के खेल में 2 विकेट खोकर 184 रन बना लिए थे. इनकी तरफ से स्ट्रीट ने 59 रन बनाये जबकि लाबुशेन 81 रन बनाकर नाबाद हैं.