युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अहमदाबाद टेस्ट में शतक पूरा किया. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में पंत ने 115 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से अपने करियर का तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया. उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की गेंद में छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. यह ऋषभ पंत का भारत में पहला शतक है इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शतक जड़े थे.

Imageपंत का शतक काफी अहम समय पर बना है आपको बता दें वे जब क्रीज पर आए तब भारत ने 80 रन पर चार विकेट खो दिए थे. पंत ने वा,शिंगटन सुं,दर के साथ मिलकर भारत को सं,कट से निकाला. दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी देखने को मिली. गौरतलब है कि इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 205 रन पर सि,मट गई थी. हालिया समय में ऋषभ पंत शानदार फॉ,र्म में हैं ऑस्ट्रेलिया दौ,रे पर भी उन्होंने कमाल की बैटिंग की थी.

वे पहले सिडनी टेस्ट में उन्होंने 97 रन बनाकर भारत को टेस्ट ड्रॉ कराने में अहम रोल निभाया था. फिर ब्रि,स्बेन में नाबाद 89 रन के साथ भारत को टेस्ट और सीरीज जिताई थी. इंग्लैंड के खिलाफ पहले चेन्नई टेस्ट में भी ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था उन्होंने पहली पारी में 91 रन बनाए थे. पंत ने ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाने के मामले में बाबर आजम (64.14) और रोहित शर्मा (64.49) को पीछे छोड़ा. रोहित शर्मा ने भी 49 रन की शानदार पारी खेली.