इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन इस समय भारत में हैं। पीटरसन रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंग्लैंड लीजेंड्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। 40 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज पीटरसन ने मंगलवार को इंडिया लीजेंड्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी कर सबका दिल जीत लिया। बेहतरीन लय में दिख रहे पीटरसन ने 37 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

Imageइस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 202.70 का रहा। टॉप ऑर्डर बैट्समैन की धुआंधार पारी के दम पर इंग्लैंड लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 188 रन बनाए। पीटरसन की इस आक्रामक पारी को देख सोशल मीडिया पर फैंस के बीच खूब चर्चा हुई।

Imageकिसी ने इस पूर्व बल्लेबाज को भारत के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल करने की मांग की तो किसी ने कहा कि आगामी वर्ल्ड कप के लिए पीटरसन को इंग्लैंड की टी20 टीम में होना चाहिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। भारत की तरफ से इरफ़ान पठान ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए रन बनाए। पठान ने 4 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 30 गेंद पर अर्द्धशतक पूरा किया।

भारत की टीम 20 ओवर में 188/07 रन ही बना सकी पठान 61 रन बनाकर जबकि गोनी 35 रन बनाकर नाबाद रहे

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *