इंडिया लेजेंड्स (India Legends) ने श्रीलंका लेजेंड्स (Sri Lanka Legends) को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मैच में 14 रनों से हराते हुए टूर्नामेंट अपने नाम किया। इंडिया लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181-4 का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में श्रीलंका लेजेंड्स की टीम 20 ओवरों में 167-7 रन ही बना पाई।

Imageश्रीलंका लेजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया फाइनल में भारतीय टीम ने मोहम्मद कैफ की जगह एस बद्रीनाथ को शामिल किया। इस बीच इंडिया की शुरुआत खराब रही और टीम ने पहले दो विकेट सहवाग (10) और बद्रीनाथ (7) के रूप में पावरप्ले में ही 35 के स्कोर तक गंवा दिए थे।

Imageयहां से कप्तान सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने 43 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए पारी को संभाला, लेकिन 11वें ओवर में 78 के स्कोर रनों की गति तेज करने के कारण सचिन तेंदुलकर (23 गेंदों में 30 रन, 5 चौके) आउट हो गए। इसके बाद युवराज सिंह और यूसुफ पठान ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और तेजी से खेलते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

Image19वें ओवर में युवी 41 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। अंत में यूसुफ (36 गेंदों में 62* रन, 4 चौके और 5 छक्के) और इरफान पठान (3 गेंदों में 8* रन, एक छक्का) ने नाबाद रहते हुए 20 ओवरों में इंडिया लेजेंड्स का स्कोर 181-4 तक पहुंचाया। श्रीलंका लेजेंड्स के लिए सनथ जयसूर्या, रंगना हेराथ, फरवीज महारूफ और वी,रारत्ने ने एक-एक विकेट लिया।

Image182 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका लेजेंड्स को कप्तान दिलशान (18 गेंदों में 21 रन, 3 चौके) और जयसूर्या (35 गेंदों में 43 रन, 5 चौके और एक छ्क्का) ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 7.2 ओवरों में 62 रन जोड़े।

Imageइस समय ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका आसानी से इस मैच को जीत लेगी। हालांकि यूसुफ पठान और इरफान पठान ने न सिर्फ किफायती 4-4 ओवर डालें, बल्कि लगातार विकेट चटकाते हुए श्रीलंका का स्कोर 91-4 कर दिया था। अंत में वीरारत्ने और जयसिंघे (15 गेंदों में 38 रन, 3 चौके और 3 छक्के) ने कुछ बड़े शॉट जरूर लगाए लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए।

अंत में श्रीलंका लेजेंड्स की टीम 167-7 का स्कोर ही बना पाई। इंडिया लेजेंड्स के लिए इरफान पठान और यूसुफ पठान ने 2-2, गोनी और मुनाफ पटेल को एक विकेट मिला।

Imageयूसुफ पठान को मैन ऑफ़ द मैच बनने पर 1 लाख रुपए जबकि दिलशान को मैन ऑफ़ द सीरीज बनने पर दो लाख रुपए जबकि युवराज सिंह को 1000 डोलर मिले।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *