रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला सेमीफाइनल रायपुर स्थित श,हीद वी,र नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में इंडिया लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 219 रन का लक्ष्य दिया लेकिन टीम 206/6 रन ही बना सकी।

Imageइससे पहले वेस्टइंडीज लीजेंड्स के कप्तान ब्रायन लारा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 218 रन बनाए। युवराज सिंह ने 20 गेंद में नाबाद 49 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के और एक चौका लगाया।

Imageयूसुफ पठान 20 गेंद में 37 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। दोनों के बीच 35 गेंद में 78 रन की नाबाद साझेदारी हुई। इंडिया लीजेंड्स ने आखिरी 5 ओवर में 72, जबकि आखिरी 2 ओवर में 40 रन बनाए।इंडिया लीजेंड्स के तीसरे विकेट के रूप में सचिन तेंदुलकर पवेलियन लौटे। टिनो बेस्ट ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें किर्क एडवर्ड्स के हाथों बाउंड्री लाइन पर कैच कराया।

सचिन ने 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 गेंद में 65 रन बनाए। सचिन जब पवेलियन लौटे तब इंडिया लीजेंड्स का स्कोर 140 रन था। वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 17 रन की जरूरत ने लेकिन पठान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 12 रन से जीत दिलाई. लारा ने 46 रन और नरसिंह ने 59 रन जबकि स्मिथ ने 63 रन की पारी खेली|