आपको याद होगा कुछ समय पहले गुजरात की आयशा ने साबरमती से एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने बताया था कि वह अपने पति और ससुराल वालों से परेशान है और सु,साइड कर रही है. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के संभल से भी सामने आ रहा है जहां एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों से तं,ग आकर एक वीडियो शेयर किया है.
हालांकि नेहा नाज उर्फ निशी नाम की इस महिला के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के बाद संभल पु,लिस तुरंत हरकत में आ गई और उसे एक गलत कदम उठाने से रोक लिया गया. पीड़िता नेहा नाज ने वीडियो में कहा था कि अगर वह आ,त्मह,त्या करती है तो उसके जिम्मेदार उसके ससुराल वाले होंगे. क्योंकि उन्होंने ही उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया है.
नेहा ने फेसबुक पर मु,ख्यमंत्री यो,गी आ,दित्यनाथ यूपी के डी’जीपी, ए’डीजी और संभल पु,लिस को टैग कर आ’रो’पी पति समेत ससुराल वालों पर का,र्रवाई करने की मांग की है. उसने कहा है कि अगर उसे कुछ होता है तो दो,षी उसका पति शाहनवाज अख्तर और जेठ वसीम अख्तर होंगे. नेहा ने वीडियो में बताया है कि वह चंदौसी की रहने वाली है और 6 साल पहले उसकी शादी शाहनवाज अख्तर से हुई थी.
शादी के 1 साल बाद नेहा को एक बेटी हुई लेकिन पति और घरवाले इससे खुश नहीं थे. उन्होंने साफ कह दिया था कि उन्हें बेटा चाहिए इसके बाद ससुराल वालों ने 2 बार उसका अबॉ,र्शन कराया. इतना ही नहीं वह उसे मा,रते-पी,टते भी थे पीड़िता ने बताया कि वह 15 महीने से अपने मायके में रह रही है लेकिन पति को उससे कोई मतलब नहीं है. नेहा ने पति शाहनवाज पर यह आ,रोप भी लगाया है कि उसने मायके से 10 लाख रुपये लाने के लिए कहा था. यह मांग उसके पिता पूरी नहीं कर सकते थे और चिं,ता में 9 महीने पहले पिता की हा,र्ट अ,टै,क से मौ,त हो गई.