पुणे में तीन मैच की वनडे सीरीज के आखिरी और फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के सामने 330 रन का लक्ष्य रखा. टॉस गंवाकर टीम इंडिया ने 48.2 ओवर में 329 रन बनाए. पहले विकेट के लिए शिखर धवन (67) और रोहित शर्मा (37) ने मिलकर 103 रन की साझेदारी की.

फिर आदिल रशीद और मोईन अली ने इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई. 25 ओवर में 157/4 के स्कोर से बैकफुट पर खड़े भारत को फिर विकेटकीपर ऋषभ पंत (78) और हार्दिक पांड्या (64) का साथ मिला और दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और मिलकर 99 रन की साझेदारी की.

https://twitter.com/imRakeshNani/status/1376178851223511043

हालांकि अंतिम ओवर्स तक बल्लेबाजी नहीं कर पाए क्रुणाल पांड्या (25) और शार्दुल ठाकुर (30) रन की उपयोगी परियां खेली. इंग्लैंड की टीम ने संघर्ष करते हुए मैच में आखिरी गेंद तक जीत के किये प्रयास किया. सैम करन ने शानदार पारी खेलते हुए 95 रन बनाये. इंग्लैंड की टीम को अंतिम 2 गेंद पर 12 रन की जरूरत थी लेकिन इंग्लैंड की टीम सिर्फ 5 रन ही बना सकी.

भारतीय टीम 7 रन से इस मैच को अपने नाम कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान ने 50 रन और स्टोक्स ने 35 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट हासिल किये. सैम करन को मैन ऑफ़ द मैच जबकि Jonny Bairstow को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *