अबु धाबी टी10 लीग में बुधवार का दिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के नाम रहा. जहां टीम अबुधाबी के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल ने महज 22 गेंद में नाबाद 84 रन बना डाले तो उसके अगले मैच में नॉर्दन वॉरियर्स के बल्लेबाज वसीम मुहम्मद ने सिर्फ 12 गेंदों पर 50 रन पूरे कर लिए. दरअसल, इस मैच में पुणे डेविल्स (Pune Devils) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में आठ विकेट पर 97 रन बनाए.
जवाब में नॉर्दन वॉरियर्स ने दो विकेट खोकर सिर्फ 4.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस दौरान संयुक्त अरब अमीरात के वसीम मुहम्मद ने ताबड़तोड़ अंदाज में 13 गेंदों पर नाबाद 56 रन की पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 430.77 का रहा. रनों के इस अंधड़ का सबसे ज्यादा कहर मुनीर हुसैन पर पड़ा जिन्होंने अपने एक ओवर में ही 35 रन लुटा दिए. तेज गेंदबाज मुनीर हुसैन पारी का दूसरा ओवर करने आए थे. उनकी पहली गेंद को वसीम ने मिडविकेट क्षेत्र में छक्के के लिए भेज दिया. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
वसीम ने चार गेंदों पर 29 रन लूट लिए. पारी की तीसरी गेंद पर वसीम ने एक्स्ट्रा कवर और चौथी गेंद पर सामने की तरफ छक्के लगाए. इसके बाद पांचवीं गेंद पर वसीम के बल्ले से प्वाइंट की ओर चौका निकला. अब मुनीर ने ओवर की छठी गेंद नोबॉल फेंकी, जिस पर वसीम ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर छक्का जड़ दिया. इसके बाद दोबारा फेंकी गई छठी गेंद पर वसीम ने लांग ऑन की तरफ छक्का लगाकर ओवर का शानदार अंत किया.
Two 5️⃣0️⃣s
Both from 1️⃣2️⃣ ballsWhich innings was your favourite to watch – Gayle or Waseem? 🤔💥#AbuDhabiT10 pic.twitter.com/tUsIQRfOgh
— T10 League (@T10League) February 4, 2021
वसीम मुहम्मद की पारी इतनी तेज थी कि उनकी टीम ने महज 27 गेंदों में 98 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. वसीम ने इस सीरीज में 6 मैचों की 4 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 56.66 के औसत से और स्ट्राइक रेट 274.19 से 13 चौके 17 छक्के जड़ते हुए 170 रन बनाये हैं. आईपीएल नीलामी में शाहरुख़ खान इन पर बड़ा दांव खेल सकते हैं|