बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अर्जुन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है लेकिन अभी तक वो खुद को एक स्थापित कलाकार नहीं बना पाए हैं। दूसरी तरफ अपने रि’ले’श’न’शि’प की खबरों से अभिनेता अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों अर्जुन मलाइका अरोड़ा के साथ रि’ले’श’न’शि’प में हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वो सलमान की बहन अर्पिता से प्यार करते थे।
इस बात का खुलासा खुद अर्जुन कपूर ने किया था। अर्जुन जब फिल्मों में नहीं आए थे उस वक्त ही वो अर्पिता खान को डे’ट कर रहे थे। अर्जुन ने कहा था कि, ‘जब सलमान भाई को ये बात बतानी थी तो मैं काफी ड’र गया था, फिर भी मैंने उन्हें बताया क्योंकि मैं चाहता था कि परिवार को इस बारे में मुझसे पहले पता चले’।
जब सलमान को अर्पिता और अर्जुन के रि’ले’श’न’शि’प के बारे में पता चला तो उन्होंने बहुत शां’ति से इसे समझा। अर्जुन ने कहा कि, ‘परिवार वाले भी इस बात को लेकर काफी स’ह’ज थे। हां सलमान भाई को थोड़ी हैरानी हुई थी लेकिन उन्हें लोगों और रिश्ते की क’द्र है’। गौरतलब है कि जब अर्जुन और अर्पिता का ब्रे’क’अ’प हो गया उसके बाद भी सलमान ने अर्जुन का साथ नहीं छोड़ा।
अर्जुन ने कहा कि मैं निखिल आडवाणी की फिल्म ‘स’ला’म ए इश्क’ को अ’सि’स्ट कर रहा था। उस वक्त मैं करीब 140 किलो का था। मेरे पास ग’र्ल’फ्रें’ड थी, मेरा काम अच्छा चल रहा था तो मुझे लगा कि मेरा जीवन सही दिशा में जा रहा है। हालांकि जब हमारा ब्रे’क’अ’प हो गया तो मुझे जिंदगी में क’न’फ्यू’ज’न होने लगी’।
आगे अर्जुन ने बताया था कि ब्रे’क’अ’प के बाद भी सलमान ने मेरा साथ नहीं छोड़ा और एक बड़े भाई की तरह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। उन्होंने ही मुझे एहसास दिलाया था कि बड़े भाई होने का क्या मतलब होता है’। बता दें कि अर्पिता को डे’ट करते वक्त अर्जुन सिर्फ 18 साल के थे और उनका रि’ले’श’न’शि’प 2 साल तक चला था।