फैन्स काफी समय से भारत और पाकिस्तान की टीम को मैदान में क्रिकेट खेलना देखना चाहते थे| फैन्स की ये आशा आज पूरी हो गयी हालाँकि इस बार मैदान में दोनों टीम की ने,त्रही,न टीमों के बीच मैच खेला गया| पाकिस्तान की ब्ला,इंड क्रिकेट टीम ने शनिवार को ढा,का में चल रही ट्राई-नेशन सीरीज़ के दौरान अपने पहले टी 20 अंतर्राष्ट्रीय (टी 20) मैच में भारत की ने,त्रही,न क्रिकेट टीम को 58 रनों से हरा दिया। जियो न्यूज के अनुसार पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 186 रनों का स्कोर खड़ा किया और इनकी तरफ से बदर मुनीर ने 27 गेंदों की अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें चार छक्के शामिल रहे।

इसके अलावा मोईन असलम ने 33 रन बनाए जबकि निसार अली ने 30 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से अजय ने सबसे अधिक दो विकेट हासिल किये। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए अनीस जावेद, शाहज़ेब और साजिद नवाज़ ने सबसे अधिक दो-दो विकेट हासिल किए। मैच पहले 4 अप्रैल को होने की घोषणा की गई थी लेकिन बाद में अ,ज्ञा,त कारणों के कारण 3 अप्रैल को र,द्द कर दिया गया था। आपको बता दें दोनों टीमें 5 अप्रैल को फिर से भि,ड़ेंगी।

त्रिकोणीय श्रृंखला में जिसमें मेजबान बांग्लादेश शामिल है तीनों टीमें एक दूसरे से दो बार भि,ड़ेंगी और सर्वश्रेष्ठ दो टीमें 8 अप्रैल को खेले जाने वाले अंतिम मैच यानि फाइनल में खेलेंगी। ने,त्रहीन खिलाड़ियों के मध्य खेली जा रही ये सीरीज दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। बदर मुनीर को उनकी तूफानी पारी के लिए बना मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.