इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलेंगे। मोईन को फरवरी में हुई नीलामी में चेन्नई की टीम ने 7 करोड़ रुपए में खरीदा था। इंग्लिश ऑलराउंडर ने टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले बड़ा कदम उठाते हुए जर्सी पर श’रा’ब के ब्रांड का लोगो लगाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने टीम मैनेजमेंट से इसे लेकर अ’नुरोध किया था। मोईन की बात चेन्नई सुपरकिंग्स ने मान ली गई है।

मोईन अली ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को बताया सर्वश्रेष्ठ - moin ali told indian bowling attack best - Sports Punjab Kesari

मोईन मु’स्लि’म ध’र्म को मानते हैं और वे न श’रा’ब पीते हैं और न इसका बढ़ावा देते हैं। वे इंग्लैंड के लिए खेलते समय भी इस बात का ध्यान रखते हैं। इंग्लिश टीम की जर्सी हो या घरेलू टीम की, वे किसी भी जर्सी पर श’रा’ब का प्रचार नहीं करते हैं। मोईन के अलावा इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद भी श’रा’ब से दूरी बनाए रखते हैं।

हाशिम अमला ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास - CricTraceजब इंग्लैंड की टीम कोई टूर्नामेंट या सीरीज जीतती है तो शैं’पे’न से जश्न मनाती है। इस दौरान मोईन और आदिल दोनों को कई बार वहां से हटते हुए देखा गया है। इन सब के अलावा साउथ अफ्रीका टीम के हाशिम आमला ने सबसे ऐसे विज्ञापनों का लोगो अपनी जर्सी से लगवाना बंद किया था.

चेन्नई सुपरकिंग्स की जर्सी की बात करें तो उसपर SNJ 10000 का लोगो है, जो कि एक श’रा’ब का ब्रांड है। यह चेन्नई में ही बनाया जाता है। CSK ने भी मोईन अली के अ’नु’रो’ध पर सहमति व्यक्त की है और जर्सी से श’रा’ब ब्रांड के लोगो को हटाने के लिए तैयार है। मोईन पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से आईपीएल में खेले थे। वे आरसीबी के साथ 2018 से थे, लेकिन वहां उन्हें खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला। मोईन ने अब तक 19 आईपीएल मैच खेले हैं इस दौरान 309 रन बनाने के अलावा 10 विकेट अपने नाम किए हैं।

IPL 2021 Chennai Super Kings Moeen Ali csk moeen requests to remove alcohol SNJ 10000 brand logo - Jansatta

मोईन ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने पर उ’त्सु’क’ता जाहिर की थी। मोईन ने कहा था मैंने उन खिलाड़ियों बात की है जो धोनी के अंदर खेले हैं। सबने मुझे कहा कि कैसे धोनी आपके खेल में नि’खा’र लाते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि एक महान कप्तान ही ऐसा कर सकता है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अपने पहले मुकाबले में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कै’पि’ट’ल्स के खिलाफ 10 अप्रैल को खेलेगी।

(साभार)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *