IPL ऑक्शन 11 फरवरी को हाेना है। इसके पहले सभी 8 टीम ने रिटेन खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। कई खिलाड़ियों को हटाया भी है। इस बीच 10 जनवरी से शुरू हुए टी-20 मुश्ताक अली ट्रॉफी के लीग राउंड के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। यानी 169 में 162 मैच पूरे हो गए हैं। लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नए खिलाड़ियों को इस बार ऑक्शन में चुना जा सकता है।IPL 2021 Retention Highlights | Complete And Full List of Released, Retained Players by Franchises Ahead of IPL 14 Auction, Teams Purseइनमें केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौराष्ट्र के बल्लेबाज अवि बरोत और जम्मू-कश्मीर के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुज्तबा यूसुफ जैसे कई खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे ही 11 खिलाड़ियों का एनालिसिस…सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में केरल टीम के ओपनर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टूर्नामेंट इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा। उन्होंने 37 बॉल पर सेंचुरी लगाई। - Dainik Bhaskar

इन 11 खिलाड़ियों को अब तक IPL में मौका नहीं मिला है, सौराष्ट्र के सबसे ज्यादा तीन

बल्लेबाज
1. मो. अजहरुद्दीन (26 साल): केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज अजहरुद्दीन के 5 मैच में 195 की स्ट्राइक रेट से 214 रन। 158 रन बाउंड्री से बनाए। एक शतक। करिअर के 24 टी20 में 23 की औसत से 451 रन बनाए हैं। स्ट्राइक रेट 142 का है।

2. अवि बरोत (28 साल): सौराष्ट्र के ओपनर बरोत के 5 मैच में 185 के स्ट्राइक रेट और 57 की औसत से 283 रन। एक शतक और एक अर्धशतक। 200 रन बाउंड्री से बनाए। ओवरऑल 20 टी20 में 147 के स्ट्राइक रेट से 717 रन बनाए।

The One Issue Each IPL Team Has To Address Before IPL 20213. राहुल सिंह (25 साल): सर्विसेस से खेलने वाले इस बल्लेबाज ने 5 मैच में 177 के स्ट्राइक रेट और 81 के औसत से 244 रन बनाए। 3 अर्धशतक। 160 रन बाउंड्री से बनाए। ओवरऑल टी20 के 31 मैच में 23 की औसत से 568 रन बनाए हैं। 3 अर्धशतक लगाए।

4. वेंकटेश अय्यर (26 साल): 227 रन, 5. जय बिष्ट (25 साल): 217 रन
ऑलराउंडर

1. प्रेरक मांकड (26 साल): सौराष्ट्र के प्रेरक ने 5 मैच में 51 की औसत और 181 के स्ट्राइक रेट से 205 रन। तेज गेंदबाज ने 6 विकेट भी लिए। 28 टी20 में 579 रन, 20 विकेट।

IPL 2021: Which players will be released by Sunrisers Hyderabad, Delhi  Capitals and Kolkata Knight Riders?गेंदबाज| 1. आशुतोष अमन (34 साल): बिहार के स्पिनर को 5 मैच में 14 विकेट। इकोनॉमी 4.55 की। 2 बार 4 विकेट। 17 टी20 में 6.01 की इकोनॉमी से 21 विकेट।

2. चेतन सकारिया (22 साल): सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज को 5 मैच में 12 विकेट। इकोनाॅमी 4.90 की। एक बार 5 विकेट 16 टी20 में 28 विकेट।
3. मुज्तबा यूसुफ (18 साल): कश्मीर के सीमर को 4 मैच में 5 विकेट। मुंबई के ट्रायल में शामिल हुए ।
4. लुकमान मेरीवाला (29 साल): 11 विकेट.
5. दर्शन नालकंडे (22 साल): 11 विकेट.राजस्थान ने कप्तान स्मिथ को हटाया, भरतपुर के आकाश बिना खेले बाहरIPL 2021 Players Retention: Full List of Retained and Released Players of CSK, MI, RCB, KXIP, KKR, SRH, DC, RR TeamIPL की 8 टीमों ने बुधवार को रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी। राजस्थान ने कप्तान स्टीव स्मिथ को छोड़ दिया है। सैमसन को नया कप्तान बना दिया है। भरतपुर के आकाश सिंह को बिना एक भी मैच खिलाये रिलीज कर दिया। कुल 8 खिलाड़ी हटाए। कुल 57 खिलाड़ी रिलीज हुए। 4 फरवरी तक ट्रेड हो सकेगा।

(साभार)