मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गये सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली थी. यह मैच भारत के लिए बेहद जरूरी है, अगर वह हारता है तो उसकी टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की आशा खत्म हो जाएंगी.

Imageभारतीय टीम की मैच में शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने जल्दी जल्दी तीन विकेट खो दिए. कप्तान कोहली ने भी एक बार फिर निराश किया और बिना कोई रन बनाये आउट हो गये. भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली. रोहित शर्मा ने मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलते हुए इंग्लैंड गेंदबाजों की जमकर खबर ली. रोहित शर्मा ने पारी के 42वें ओवर में शतक पूरा किया.

Imageरोहित शर्मा ने 132 गेंद पर 14 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए अपना शतक पूर्ण किया. रोहित शर्मा ने आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में सर्वाधिक औसत से रन बनाने के मामले में बाबर आजम (66) को पीछे छोड़ा. इसके अलावा इस सीरिज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित ने कोहली और अजहर अली को पीछे छोड़ा. रोहित ने आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में जो रूट (3 शतक) को पीछे छोड़ा.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *