IND-ENG:मो सिराज को तीसरे टेस्ट से बाहर करने पर भड़के फैंस, दुसरे देश से खेलने की दी सलाह
भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट अहमदाबाद के मो,टेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह डे-नाइट टेस्ट मैच है इसलिए ला,ल की जगह गु,लाबी गेंद का इस्तेमाल हो रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीत बल्लेबाजी चुनी है। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 जबकि इंग्लैंड ने 4 ब,दलाव किए हैं।
इस मैच में कुलदीप यादव की जगह वॉ,शिंगटन सुं,दर को प्लेइंग इलेवन में रखा गया है। वहीं मो सिराज की जगह जसप्रीत बुमराह आखिरी एकादश का हिस्सा हैं। सिराज और कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने पर फैन्स काफी नारा,ज हैं और कुछ फैन्स ने तो कुलदीप को दुसरे दश से खलेने तक की सलाह दे दी|
सिराज का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ दुसरे टेस्ट में शानदार रहा था| हालांकि इस मैदान पर काफी समय बाद टेस्ट मैच हो रहा है इसलिए विराट कोहली की टीम भी बहुत अधिक फा,यदे की उम्मीद नहीं कर रही होगी।
Damn it, wanted Siraj in place of Ishant sharma!!
— Shreyas (@Shreyas_56) February 24, 2021
भारत चाहेगा कि पिच से स्पिनर्स को मदद मिले ताकि वह 2-1 की बढ़त बनाकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच पाए।