चेन्नई के चेपक ग्राउंड पर भारत-इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बड़े स्कोर बनाने के इरादे से मैदान पर भारतीय टीम की पहली पारी 329 रनों पर आउट गयी. तीन गेंद में अक्षर पटेल व इशांत शर्मा पवैलियन लौट गये. ऋषभ ने शानदार पचास लगाते हुए स्कोर 329 तक पहुंचाया. दूसरे दिन कोई भी बल्लेबाज पन्त का साथ नहीं निभा सके.
जिस वजह से वह स्कोर को उम्मीद के अनुरूप आगे बढ़ाने में असफल रहे. इससे पहले रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत भारत ने पहले दिन छह विकेट पर तीन सौ रन बनाये थे. भारत ने 88 ओवर में 6 विकेट खोकर 300 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे दिन भारत को एक के बाद एक दो झटके लगे.
अक्षर पटेल सातवें विकेट के रूप में मोइन अली की गेंद पर स्टंप आउट हुए, जबकि इशांत शर्मा एक आसान से कैच देकर आउट हो गए. कुलदीप यादव भी आउट हुए. मोईन अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल कर भारतीय टीम को अधिक स्कोर बनाने से रोक दिया.
पटेल व इशांत के आउट होने के बाद ऋषभ ने ताबड़तोड़ शॉट्स खेलकर पचास रन पूरे करने के साथ ही टीम का स्कोर 329 तक पहुंचाया. मैच के पहले दिन की बात करें तो भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत को तीन शुरुआती झटके लगे, जब कप्तान विराट कोहली समेत शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई. रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 8वां शतक जड़ा। वहीं, अजिंक्य रहाणे करियर की 23वीं टेस्ट फिफ्टी ठोककर आउट हुए.