पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से हराकर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत को इंग्लैंड ने 420 रनों का लक्ष्य दिया था. टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारत की दूसरी पारी 192 रनों पर आउट हो गई. भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए.

Imageवहीं, गिल 50 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए. भारत की दूसरी पारी में कोहली और गिल के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं, जैक लीच ने 4 और डॉम बेस ने 1 विकेट लिए.

Imageबेन स्टोक्स और जोफ्रा ऑर्चर को भी 1 विकेट मिला. रनों के हिसाब से भारत के खिलाफ इंग्लैंड की यह चौथी सबसे बड़ी जीत है. चेन्नई के मैदान पर भारत को 22 सालों बाद हार मिली है. साल 1999 में इस मैदान पर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में हार मिली थी.

Imageबता दें कि भारत ने इंग्लैंड के 420 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लंच ब्रेक के समय तक 6 विकेट केवल 144 रन पर गिर गए थे. भारत के मैच हारने से पॉइंट टेबल में भारतीय टीम पहले स्थान से चौथे पायदान पर आ गया है. भारत की हार के बाद पाकिस्तान और भारत के PCT में बहुत कम अंतर रह गया है.