IAS देश की सबसे प्रतिष्ठित जॉब है लेकिन इसकी परीक्षा बहुत ही मुश्किल भी है। इस परीक्षा के तीन चरण होते हैं पहले चरण को Pre कहते हैं, दूसरे को Mains कहते हैं और अंतिम चरण को इंटरव्यू राउंड कहते हैं। इंटरव्यू में हमेशा ऐसे घु’मा’व’दार और दिमाग को उलझाने वाले सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब देना आसान नहीं होता है। आइए जानते हैं सि’वि’ल सेवा के इंटर्व्यू में पूछे गए ऐसे ही कुछ बेहतरीन सवालों के बारे में।
1) आप किसी टेलीकॉम कंपनी के सी ई ओ हैं और आपको अपनी कंपनी के कॉल रेट बिना दाम बढ़ाए बढ़ाने हैं तो आप ऐसा क्या करेंगी कि कॉल महंगा भी हो जाए लेकिन लोगों को पहले जितने ही कीमत चुकानी पड़े?
जवाब – मैं प्लान की वैलिडिटी पी’रि’यड कम कर दूंगी। वेलिडिटी पी’रि’य’ड कम करने से कॉल महंगा भी हो जाएगा लेकिन लोगो को पहले जितनी ही कीमत चुकानी पड़ेगी।
2) आप द’हे’ज की समस्या को कैसे कम या खत्म करेंगे?
जवाब – द’हे’ज एक सामाजिक समस्या है इसे ख़त्म करने के लिए लम्बे समय तक अभियान चलाना होगा शुरुआत बच्चों से करनी होगी। उन्हें बचपन से ही सिखाना होगा कि पुरुष और महिलाएं सब बराबर हैं। दोनों के समान अधिकार हैं और द’हे’ज़ लेना गलत है। इसके अलावा लोगों को भी द’हे’ज़ की बुराइयों के बारे में समझाने होगा और उन्हें द’हे’ज़ लेने के दु’ष्प’रि’णा’म बताने होंगे। इसके अलावा सरकार को भी द’हे’ज़ लेने और देने वालों के खि’ला’फ स’ख्त क़ा’नू’न बनाना होगा।
3) मान लीजीए अगर आप आईएएस बन गए तो आप ऐसा क्या नया करेंगे जो आपसे पहले किसी ने नहीं किया हो?
जवाब – मैं सबसे पहले प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करने की कोशिश करूंगा। लोगो की समस्या को समझकर उसे हल करूंगा। एक ऎसी व्यवस्था बनाऊंगा जिससे बड़े अ’धि’का’रि’यों तक भी आम जनता अपनी शिकायत आसानी से पहुंचा सके।
4) अगर आपको भारतीय रेलवे का एक महत्वपूर्ण ऑ’फि’सर बना दिया जाय तो आप रेल में क्या सुधार करना चाहेंगे?
जवाब – मैं सबसे पहले पैसेंजर को सुविधा उपलब्ध कराऊंगा। उनके खाने उनकी सु’र’क्षा मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इसके अलावा ट्रेनों में मिलने वाले खाने की गु’णव’त्ता जांच, टिकटिंग सिस्टम से द’ला’लों का व’र्च’स्व ख़त्म करने और ट्रेनों का प’रि’चा’ल’न नियत समय पर हो इत्यादि सुधार सबसे पहले करना चाहूंगा।
5) यदि आपको एक दिन का प्रधानमंत्री बना दिया जाए तो आपका पहला फैसला क्या होगा?
जवाब – सर, हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है इसलिए सबसे पहले बेरोजगारों के लिये, नौकरी के मौके उपलब्ध कराऊंगा। हमारे देश में बहुत सारे ऐसे युवा हैं जो उच्च शिक्षा लेने के बावजूद बेरोजगार घूम रहे हैं। और दूसरा शिक्षा के अधिकार को विभिन्न छात्रवृत्ति कार्यक्रमों के जरिए बढ़ावा दूंगा। खासकर लड़कियों के लिए जिससे उनके मां-बाप उन्हें स्कूल भेजें।