वनडे सीरीज़ की 1-1 से बराबरी होने के बाद दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट में तीसरा और अंतिम वनडे खेला जा रहा है. प्रोटीज के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के खेल में 7 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाये.

Imageपाकिस्तान की तरफ से स,लामी बल्लेबाज इनाम उल हक़ ने 73 गेंद पर 57 रन की पारी जबकि पिछले मैच में शतक जड़ने वाले फखर ने 101 रन की पारी खेली. फखर जमान ने अपनी शतकीय पारी में 104 गें का सामना करते हुए 9 चौके और 3 छक्के लगाये.

Imageवहीं टीम के कप्तान बाबर आजम ने 82 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 94 रन की तूफानी पारी खेली. हालाँकि कप्तान बाबर आजम अपना शतक पूरा नही कर पाए और पारी की आखिरी गेंद पर कैच आउट हो गये.

https://twitter.com/umair6881/status/1379761381440950273

तेज गेंदबाज हसन अली ने बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए 11 गेंद पर 4 गगनचुंबी छक्के और एक चौका जड़ते हुए 32 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली.

Imageदक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महराज ने सबसे अधिक 3 विकेट जबली एडम माकरम ने 2 विकेट अर्जित किये. वहीं फुल्कवायो और स्मुट्स ने 1-1 विकेट हासिल किया.

https://twitter.com/ARYNewsUrdu_/status/1379732497802657796

आपको बता दें बल्लेबाज फखर जमान ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के युवराज सिंह (209 रन), ऑस्ट्रेलिया के पोंटिंग (233 रन) और स्टीव स्मिथ (254 रन) को पीछे छोड़ा.

हसन इसके साथ ही इस वर्ष सभी को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज वनडे पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गये हैं.