दुबई में चल रही A20 लीग में 2 अप्रैल का दिन ऐतिहासिक रहा और इस दिन राजकोट थं,डर्स (Rajkot Thunders) के बल्लेबाज अमय सोमन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 61 गेंद में 167 रन बना दिए. उन्होंने अपनी इस पारी में 15 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के लगाए. 30 साल के अमय सोमन ने केवल चौकों-छक्कों से ही 29 गेंद पर 144 रन बना दिए. उनके तूफानी शतक की मदद से रा,जको,ट ने कारा डा,यमंड्स टीम के सामने तीन विकेट पर 261 रन का स्कोर खड़ा किया.

Tight bowling alongwith Ameya Soman's quick 48 ensures a finals win for Eknath Shinde CC II in the Thane Premier League'19 | CricketGraphलक्ष्य का पीछा करते हुए डा,यमं,ड्स की टीम कभी मैच में नहीं दिखी. उसने 15.4 ओवर में 103 रन ही बनाये और 158 रन से मैच हार गई. टीम ने 33 रन के अंदर अपने नौ विकेट गंवाए नहीं तो एक समय उसने 7.5 ओवर में एक विकेट पर 70 रन बना लिए थे. रा,जको,ट ने तीन मैचों में दूसरी जीत दर्ज की तो वहीं का,रा डा,यमं,ड्स ने लगातार तीसरा मैच गंवाया. पुणे से ताल्लुक रखने वाले सोमन ने 19 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.

उन्होंने छक्का लगाकर 37 गेंद में अपना शतक पूरा किया. शतक पूरा करने के बाद भी उनकी रन बनाने की रफ्तार में कमी नहीं आई. सोमन ने अगले 50 रन महज 17 गेंद में बना दिए और इस तरह से 54 गेंद में उनके 150 रन पूरे हुए. वे आखिरी ओवर में जाकर आउट हुए.