BCCI ने हाल ही में टीम इंडिया का चयन विश्व कप के लिए किया है. टीम में शमी को स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है. वहीं आईपीएल में अपनी स्पीड का परचम लहराने वाले उमरान मलिक को टीम में जगह नहीं मिली है. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Danish Kaneria on Sanju Samson) को जगह नहीं मिली है.
शमी-सैमसन के सेलेक्शन नहीं होने पर फैंस में नाराजगी है. पूर्व क्रिकेटर भी सैमसन के टीम में न होने से हैरानी जता रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारतीय टीम को लेकर अपनी बात रखी. पाक के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में शामिल न करना यकीनन हैरानी भरा है.
कनेरिया ने कहा कि सैमसन से क्या गलती हुई है मुझे समझ नहीं आ रहा है. कनेरिया ने कहा कि सैमसन ने ऐसा किया क्या है जिसके कारण उसे टीम में लगातार जगह नहीं मिल रही है. मुझे लगता है कि टीम इंडिया में सैमसन को होना चाहिए. पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने कहा कि, आपने मोहम्मद शमी को स्टैंड बाय के रूप में रखा है.
हालांकि यहां पर आप उमरान मलिक (Umran Malik) को भी स्टैंड बाय में रख सकते थे. इस बार टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है. वहां आपको ऐसे गेंदबाज चाहिए जो 145 KMPH की स्पीड के साथ गेंदबाजी करें. पूर्व पाक क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा कि आप उमरान को स्टैंड बाय में ही रखते तो अभ्यास सत्र के दौरान उनकी गेंदों पर अभ्यास करके भारतीय बल्लेबाज इसका फायदा उठा सकते थे.
विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
स्टैंड-बाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर