क्रिकेट के वनडे प्रारूप में ओवर की संख्या सीमित होती है. ऐसे में कई बार बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलने के लिए पर्याप्त गेंदे नहीं मिल पाती हैं.
ज्यादातर शतक और बड़ी पारीयां ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों द्वारा हीं खेली जाती हैं. ऐसे में नीचले क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज बड़ी पारीयां कम खेल पाते हैं. लेकिन कई बल्लेबाज ऐसे भी रहें हैं जो अपने लम्बे करियर में कोई शतक नहीं बना सके. आइये जानते हैं इन बल्लेबाजों के बारे में.
1. मिस्बाह उल हक
बिना शतक लगाए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इसी बल्लेबाज के नाम है. मिस्बाह ने 162 मैचों की 149 पारीयों में 5122 रन बनाए हैं. लेकिन वह कोई शतक नहीं बना सके. उनके नाम 42 अर्द्धशतक हैं. उच्चतम स्कोर 96* रन है.
2. वसीम अकरम
टेस्ट मैच में वसीम अकरम आठवें क्रम पर खेलते हुए 257* रनों की पारी खेल चुके हैं. वनडे में उन्होने 356 मैचों की 280 पारीयों में 3717 रन बनाए हैं. 6 अर्द्धशतक भी लगाए हैं. लेकिन कोई शतक नहीं बना सके.
3. मोईन खान
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान ने अपने 14 साल के करियर में 219 मैच खेले. इस दौरान 183 पारीयों में 3266 रन बनाए. उनके बल्ले से 12 अर्द्धशतक लगे हैं लेकिन कोई भी शतक नहीं बना है.
4. हीथ स्ट्रीक
जिम्ब्बावे की हीथ स्ट्रीक ने 189 मैचों में 2943 रन बनाए हैं. उनके नाम 13 अर्द्धशतक हैं.
5. एंड्यू जोंस
न्यूजीलैंड के जोंस ने 87 मैच खेले. इस दौरान 2784 रन बनाए. 25 बार उन्होने 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया. उनका सर्वेश्रेष्ठ स्कोर 93 रन रहा है.
6. मुदस्सर नज़र
पाकिस्तान के नज़र ने 122 मैचों में 2653 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 95 रन रहा है. उनके नाम 16 हाफ सेंचुरी हैं.
7. जस्टिस चिभाभा
15 साल तक जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए खेले. 107 मैचों में 2418 रन बनाए. 16 शतक बनाए. 99 रन हाईऐस्ट स्कोर रहा.
8. दिनेश कार्तिक
2004 से 2019 तक दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 94 मैच खेले. इस दौरान 1752 रन बनाए. 9 हाफ सेंचुरी भी बनाई. लेकिन कभी शतक नहीं बना सके.