ग्रेंग क्रिकट क्लब एडिंगबर्ग में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 102 रनों के बड़े अंतर से हरात दिया. इसके साथ ही कीवी टीम ने 2 मैच की टी20 सीरीज में 2-0 से अपने नाम कर ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने टी20 क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया. निर्धारित 20 ओवर में न्यूजीलैंड ने मार्क चैपमैन और माइकल ब्रेसवेल के अर्धशतक के दम पर बोर्ड पर 254 रन लगाए. इस स्कोर के सामने स्कॉटलैंड की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 152 ही रन बना सकी. न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में मेजबानों को 68 रनों से मात दी थी.

Mark Chapman Achieves Unique Feat After Smashing Fifty In 1st T20I Between  India And New Zealand | Cricket News

चैपमैन-ब्रेसवेल ने उड़ाया गर्दा
न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, पिछले मैच के शतकवीर फिन एलन मात्र 6 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. वहीं डेन क्लीवर भी 28 रन बनाकर आउट हो गए. न्यूजीलैंड के लिए चैपमैन ने 44 गेंदों पर 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 83 रन की तूफानी पारी खेली, वहीं ब्रेसवेल ने 25 गेंदों पर 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए. अंत में नीशम ने 12 गेंदों पर 28 रन बनाकर टीम को 250 के पार पहुंचाने में मदद की.

சாப்மேன், பிரேஸ்வெல் அசத்தல் - 2வது டி20 போட்டியில் ஸ்காட்லாந்தை வென்றது நியூசிலாந்து

स्कॉटलैंड की टीम 152 रन ही बना सकी
इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम कभी मैच में न्यूजीलैंड को टक्कर देते हुए नजर नहीं आई. 50 रन के अंदर टीम ने 4 विकेट खो दिए थे. क्रिस ग्रीव्स ने जरूर 37 रन की सर्वाधिक पारी खेली, मगर वह टीम की जीत के लिए काफी नहीं थी.

Image

स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड के लिए जिमी नीशम और माइकल रिपन ने दो-दो विकेट लिए. दोनो टीमों के बीच एकमात्र वनडे 31 जुलाई को खेला जायेगा.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *