हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया. सिराज के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे मु,स्लिम खिलाड़ी शामिल हुए है. जिन्होने शानदार प्रदर्शन के दम पर न केवल अपनी पहचान बनाई है बल्कि देश का गौरव भी बढ़ाया है. जहीर खान, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, वसीम ज़ाफर, यूसुफ पठान, मूनाफ पटेल और मोहम्मद शमी इन्ही में से एक है.

For the first time no Muslim player played for India vs Pakistan in WT20इस लेख में हम 5 ऐसे युवा मु,स्लिम क्रिकेटर के बारे में बात करने जा रहें है. जो घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहें है. ये युवा खिलाड़ी टीम इंडिया में अपना जलवा दिखाने को बेताब है. अगर मौका मिलता है तो ध,माल मचा सकते है.

avesh khan in india a team against england lions BCCI corrected mistake - BCCI ने सुधारी गलती, आवेश खान इंडिया-ए टीम में शामिल

1- औवेश खान
दिल्ली  के तेज़ गेंदबाज औवेश खान अपनी ख,तरनाक गेंदबाजी से काफी प्रभावित कर चुके है. औवेश 150 किमी की रफ्तार से गेंद फेंकने में माहिर है. 2016 अंडर—19 विश्वकप में उन्होने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया था. 19 वर्षीय औवेश को इनस्विंग, ऑउटस्विंग दोनो में म,हारत हासिल है.

After Ranji success Faiz Fazal dreams of playing Test cricket for India

2- फैज फज़ल
32 वर्षीय फैज फज़ल एक मंझे हुए ​बल्लेबाज है. वह रणजी में महाराष्ट्र के लिए खेलते है. फैज फज़ल को टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ एक वनडे मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होने नाबाद 55 रन बनायें. बावजूद इसके उन्हे दोबारा मौका नहीं मिला. फज़ल घेरलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहें है. ऐसे में उन्हे एक बड़े मौके की दरकार है.

Ranji Trophy: Sarfaraz Khan's maiden triple-century helps Mumbai take first-innings lead | Cricket News - Times of India

3- सरफराज़ खान
20 वर्षीय सरफराज़ ने बेहद कम समय में ही अपनी एक अलग पहचान बना ली है. सरफराज आइपीएल की रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलूरू का हिस्सा है. टी—20 में उनका स्ट्राइक रेट 144 से भी अधिक है. वह अंडर-19 टीम के अलावा मुम्बई के लिए रणजी खेलते है.

Mohammad Azharuddin hits century in just 37 balls | NewsTrack English 1
4- मोहम्मद अज़हरूद्दीन

केरल के युवा बल्लेबाज मोहम्मद अजहरूद्दीन सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टुर्नामेंट में 37 गेंदो पर शतक जड़कर चर्चा में आए। उन्होने मुम्बई के खिलाफ 54 गेंदो पर 137 रन ठोके। युवा अजहर ने इस दौरान दूसरी पारी में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया जो कि इससे पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम था। उन की इस पारी की सहवाग से लेकर सचिन तक कई दिग्गजों ने तारीफ की।

Who is Abdul Samad: SRH debutant and second player from J&K to play in IPL - News Chant5- अब्दुल समद

कश्मीर के इस युवा ऑलरांउडर का प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा है। समद ने 2020 के आईपीएल में प्रभावित किया। इसके अलावा 2019 के रणजी टूर्नामेंट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

(साभार)