आज 16 फरवरी को भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. वसीम जाफर का क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा. टीम इंडिया के लिए 31 टेस्ट और 2 वन-डे खेलने वाले मुंबई के वसीम जाफर ने घरेलू क्रिकेट में 1996-97 में डेब्यू किया था. वसीम के नाम इंटरनेशनल टेस्ट में 34.10 की औसत से 1944 रन दर्ज हैं, जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. जाफर का जन्म 16 फरवरी 1978 को हुआ था.
1- भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर रणजी ट्रॉफी में 150 से ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.
2- भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर के नाम रणजी ट्राफी में सर्वाधिक 40 शतक बनाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के ही नाम है.
3- पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर रणजी ट्रॉफी में 12000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन हैं. इनसे पहले कोई भी खिलाड़ी इतने रन नहीं बना सका.
4- महज 18 साल 8 महीने और 22 दिन की उम्र में अपना दूसरा प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए जाफर ने तिहरा शतक जड़ने का कारनामा कर दिखाया था. भारत के घरेलू क्रिकेट में सबसे कम उम्र में तिहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं.
5- वसीम जाफर ने अब तक रणजी ट्रॉफी में 10 बार फाइनल मैच खेला है. उनकी टीम ने सभी मैच में अपनी जीत का परचम लहराया है. वसीम जाफर 8 बार मुम्बई टीम की और से विजयी टीम का हिस्सा रहे. जबकि 2 बार उन्होंने विदर्भ को रणजी का फाइनल जितवाया.