बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने फिल्ममेकर साजिद खान पर यौ,न उ,त्पीड़न का आ,रोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात का खुलासा किया है.
शर्लिन ने कहा कि करीब 6 साल पहले जब वह साजिद से मिली थीं, उस दौरान साजिद ने उनसे गलत व्यवहार किया था. शर्लिन ने बताया, “पापा की मौ,त के कुछ ही दिनों बाद मैं साजिद से मिलने गई थी. इस दौरान उन्होंने अपना प्रा,इवेट पा,र्ट निकाला और मुझसे कहा कि इसे फॉलो करो.” शर्लिन ने आगे कहा, “मुझे याद है कि मैंने साजिद से कहा था कि मुझे पता है प्रा,इवेट पा,र्ट कैसा होता है. मेरा आपसे मिलने का
इरादा ऐसा करना बिल्कुल नहीं था.”
इसके अलावा शर्लिन चोपड़ा लगातार सोशल मीडिया पर इसे लेकर लिख रही हैं.
अगर जॉनी सिन्स बनना चाहते हो, तो बेशक बनो,
लेकिन फ़िल्मों में काम दिलाने के बहाने लड़कियों को बुलाकर, उन्हें अपना लिंग दिखाना, और उनसे अपने लिंग को टच करवाना, ये कहाँ की सभ्यता है ?— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) January 19, 2021
करिश्मा ने साजिद पर लगाए गं,भीर आ,रोप
साजिद खान पर इस बार यौ,न उत्पी,ड़न करने का आ,रोप दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की बहन करिश्मा ने लगाया है. करिश्मा के मुताबिक साजिद ने जिया को काफी परेशान किया था. गौरतलब है कि बीबीसी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान पर बेस्ड एक टीवी प्रोग्राम जारी किया था जिसे सिर्फ युनाइटेड किंगडम में रिलीज किया गया है. इस वेब सीरीज के एक एपिसोड में जिया खान की बहन करिश्मा ने फिल्म डायरेक्टर साजिद खान पर गं,भीर आ,रोप लगाए हैं.
(साभार)