मुसलमानों का सबसे पवित्र तीर्थस्थल मक्का है जहां लोग अपने जीवन में एक बार जाते हैं और अपनी ज़िंदगी को पवित्र कर लेते हैं। खुदा की म,हर तो सबको चाहिए होती है चाहे वो कोई पैसे-शोहरत से छोटा इंसान हो या बड़ा। कई बॉलीवुड के सितारे भी हज की यात्रा कर चुके हैं और मक्का मदीना का दीदार कर चुके हैं। ये सितारे अपने परिवार के साथ हज की यात्रा पर गए थे आप इन सितारों को तस्वीरों में देख सकते हैं-
1- ए. आर. रहमान
म्यूजिक कंपोजर ए. आर. रहमान 2 बार हज के लिए जा चुके हैं। एक बार साल 2004 में और दूसरी बार साल 2006 में। आपको बता दें रहमान काफी धार्मिक हैं और मुस्लिम धर्म अपनाने से पहले इनका नाम दिलीप कुमार था।
2- आमिर खान
बॉलीवुड के फेमस एक्टर आमिर भी अपनी माँ जीनत हुसैन के साथ साल 2012 में हज के लिए गए थे।
3- कादर खान
अपने ज़माने के एक बहुत ही शानदार एक्टर कादर खान साल 2014 में अपने दोनों बेटों सरफराज और शाहनवाज के साथ हज पर गए थे।
4- मोहम्मद रफी
बॉलीवुड के एक शानदार सिंगर मो,हम्मद रफी साहब अपने बड़े भाई के साथ साल 1970 में हज पर गए थे। रफी साहब ने हज से वापस आने के बाद गाना गाना छोड़ दिया था।
5- दिलीप कुमार
आप जानते ही होंगे कि दिलीप कुमार का असली नाम युसूफ खान है। दिलीप नाम उन्होंने अपनी फिल्मो के लिए रखा था दिलीप कुमार अपनी बीवी के साथ साल 2014 में हज पर गए थे।